कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) पर गंभीर आरोप लगाए थे. कंगना ने कहा था कि उन्होंने साल 2014 से ही उन्होंने फिल्मफेयर को बैन किया हुआ है, बावजूद इसके वे इनवाइट कर रहे हैं. साथ ही कंगना ने फिल्मफेयर के खिलाफ कोर्ट में जाने की बात कही थी. अब फिल्मफेयर ने एक लंबे नोट के साथ कंगना का बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन रद्द कर दिया है. कंगना को थलाइवी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन के लिए चुना गया था. Anupam Kher ने Aamir Khan पर साधा निशाना, 'अगर आपने पहले कुछ कहा है तो निश्चित रूप से उससे आपको परेशानी होगी'
फिल्मफेयर एसोसिएशन ने कंगना के इल्जामों को सरे से खारिज किया और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने इसे लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी की है एसोसिएशन ने कहा फिल्मफेयर में हमेशा से ऐसा होता रहा है, जब भी किसी को नॉमिनेट किया जाता है उन्हें इन्वाइट करने के लिए उनका एड्रेस मांगा जाता है.
FILMFARE reacts to unwarranted and malicious commentshttps://t.co/0kpzEamTcT
— Filmfare (@filmfare) August 21, 2022
फिल्मफेयर एसोसिएशन ने कंगना को भेजे गए मैसेज की एक कॉपी भी शेयर की जिसमें वो लिखते हैं, हैलो कंगना फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमिनेट होने के लिए बहुत बधाई. 30 अगस्त को जियो कन्वेंशन सेंटर में होने वाली सेरेमनी में आपका स्वागत है, कृपया अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं ताकि आपकी सीट को एडवांस में बुक किया जाए. कृपया अपने घर का पता भेजें ताकि आपको इन्विटेशन भेजा जा सके. फिल्मफेयर ने ये भी साफ किया कि उस मैसेज में कहीं भी उन्हें अवॉर्ड देने या परफॉर्म करने के लिए नहीं कहा गया था. उनकी स्टेटमेंट पूरी तरह झूठी है. उनके इस बिहेवियर की वजह से हम उनका नॉमिनेशन वापिस ले रहे हैं.
नॉमिनेशन रद्द वालेबयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, कंगना ने लिखा, फिल्मफेयर ने आखिरकार मेरा बेस्ट एक्ट्रेस वाला नॉमिनेशन वापस ले लिया है, उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ इस लड़ाई में मेरा समर्थन किया, लेकिन यह मुझे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से नहीं रोकता है. मेरी कोशिश इन अनैतिक प्रथाओं को खत्म करने और इस तरह के दुर्भावनापूर्ण पुरस्कार शो को रोकने के लिए है, आपको अदालत में फिल्मफेयर मिलते हैं. गृहमंत्री अमित शाह की टॉलीवुड स्टार जूनियर NTR से मुलाकात, साथ में किया डिनर