Bollywood Films Set to Releases on February: फरवरी में होगी रोमांस, कॉमेडी और एक्शन की भरमार, देखिए रिलीज के लिए तैयार बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट
Shahid Kapoor and Yami Gautam (Photo Credits: Instagram)

Bollywood Films Set to Releases on February: फरवरी महीने में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों की रिलीज का इंतजार है. इन फिल्मों में रोमांस, कॉमेडी और एक्शन जैसी हर तरह की जरूरतों को पूरा करने वाली फिल्में शामिल हैं. निश्चित रूप से फैंस और दर्शक इन फिल्मों के लिए उत्साहित होंगे. हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप तय कर सकते हैं कि आपको कौन सी फिल्म देखनी है और उसके अनुरूप अपनी रूपरेखा तय कर सकते हैं. तो चलिए बिना देरी के आपको लिस्ट से रुबरु कराते हैं.

सेक्शन 108 (2 फरवरी)

एक क्राइम ड्रामा फिल्म, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेजिना कैसैंड्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (9 फरवरी)

एक रोमांटिक फिल्म, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं.

मिर्ग (9 फरवरी)

एक जॉनर-बेंडिंग रिवेंज ड्रामा फिल्म, जिसमें सतीश कौशिक, राज बब्बर, अनुप सोनी और श्वेताभ सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं.

कुछ खट्टा हो जाए (16 फरवरी)

एक कॉमेडी फिल्म, जिसमें गुरु राधावा, सैई मंजरेकर और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ऑपरेशन वेलेंटाइन (16 फरवरी)

एक एक्शन थ्रिलर फिल्म, जिसमें मानुषी छिल्लर, वरुण तेज और मीर सरवर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

आर्टिकल 370 (23 फरवरी)

एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म, जिसमें यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं.

क्रैक (23 फरवरी)

एक एक्शन थ्रिलर फिल्म, जिसमें विद्युत जामवाल, एमी जैक्सन, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फरवरी महीने में रिलीज होने वाली इन फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन होता है. वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड के लिए बीता साल काफी खास रहा है. शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में दी वहीं रणबीर कपूर ने एनिमल से पूरी दुनिया में वाहवाही बटोरी. वहीं सनी देओल भी पीछे नहीं रहे गदर 2 ने दुनिया भर में हल्ला बोल किया.