Kuch Khattaa Ho Jaay Teaser Out: सिंगर गुरु रंधावा के सिल्वर स्क्रीन डेब्यू का टीजर हुआ रिलीज, 'कुछ खट्टा हो जाए' में लैला-मजनू की रोमांटिक कहानी की झलक (Watch Video)
T-Series (Photo Credits: Youtube)

Kuch Khattaa Ho Jaay Teaser Out: लंबे इंतजार के बाद सिंगर गुरु रंधावा की फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में गुरु रंधावा के अलावा सई मांजरेकर और अनुपम खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन जी अशोक ने किया है और यह 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. Shah Rukh Khan: किंग खान ने मुंबई में 'डंकी' के फैन मीट में की शिरकत, अभिभूत फैंस को लगाया गले (Watch Video)

टीजर में गुरु रंधावा और सई मांजरेकर की प्यारी कैमिस्ट्री झलकती है. दोनों को विभिन्न रोमांटिक परिस्थितियों में दिखाया गया है, जैसे कि बारिश में नृत्य करना, समुद्र तट पर घूमना और प्यार भरी नजरों से एक-दूसरे को देखना. अनुपम खेर एक सख्त पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपनी बेटी की खुशी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.

देखें वीडियो:

टीजर में फिल्म के कुछ गानों की झलक भी दिखाई गई है. गुरु रंधावा की मशहूर गायन शैली के साथ रोमांटिक धुनों का मेल इस फिल्म के संगीत के प्रति उत्साह बढ़ा देता है. सोशल मीडिया पर 'कुछ खट्टा हो जाए' के टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस गुरु रंधावा के सिल्वर स्क्रीन डेब्यू के लिए उत्साहित हैं और फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.