Farmers Protests 2020: किसान बिल का विरोध कर रहे देशभर के किसान अब एक एकजुट होकर इस आंदोलन को बड़े स्तर पर सफल बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. किसानों के साथ कई सारे लोग समर्थन में उतर आए हैं जिनमें कई सारे सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं. हालांकि बॉलीवुड के बड़े कलाकार इस विषय पर अपनी चुप्पी साधे हुए हैं. इसी बात को लेकर पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippi Grewal) ने बॉलीवुड कलाकरों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि आखिर ये फिल्मी सितारे किसानों के साथ क्यों नहीं दे रहे?
गिप्पी ने ट्वीट कर लिखा, "प्यारे बॉलीवुड, आए दिन तुम्हारी फिल्में पंजाब में शूट की जाती हैं और तुम्हारा यहां तहे दिल से स्वागत भी किया जाता है. लेकिन अब जब पंजाब को तुम्हारी सख्त जरुरत है, ना तो तुम आए और ना ही एक शब्द कहा."
Dear Bollywood,
Every now and then your movies have been shot in Punjab & everytime you have been welcomed with open heart. But today when Punjab needs u the most, u didn't show up and speak a word. #DISAPPOINTED #8_दिसंबर_भारत_बन्द#TakeBackFarmLaws#FarmersAreLifeline
— Gippy Grewal (@GippyGrewal) December 5, 2020
इस पर अपना जवाब देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लिखा, "सर, क्योंकि आप उम्मीद करते हैं कि लोग इसपर बोले इसका मतलब ये नहीं कि आप हम सभी (बॉलीवुड सेलिब्रिटीज) को एक ही छत के नीचे रख दें. ऐसा नहीं कि हम कुछ लोगों को प्रमाण चाहिए लेकीन हमें तब नीचे महसूस होता है जब हमारे प्रयासों को नजरअंदाज किया जाता है."
Sir , just because the ones u expected to speak up did not please don’t put us all under the same umbrella.
Not that the handful of us need validation regarding standing up but it really pulls down our efforts when disregarded. 🙏🏼
— taapsee pannu (@taapsee) December 5, 2020
गिप्पी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड फिल्म राइटर शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने कहा, "मैं एक लेखक हूं...हम शायद गिनती में ना आएं लेकिन मैंने हमेशा किसानों के हकों के लिए ट्वीट किया है. मैं कम से कम इतना तो कर सकती थी."
I'm a writer..Hum shayad ginnti me na aayen but I tweeted for all our farmers and thier rights ...The least I could do🙏😔
— ShaguftaRafique (@shufta20) December 5, 2020
आपको बता दें कि कृषि बिल 2020 का विरोध कर रहे किसानों ने अब 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. उनका कहना है कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को पूरा करते हुए इस बिल को वापस नहीं लेती, तब तक वो पीछे नहीं हटेंगे.