Salman Khan को मारने के लिए रेकी करने वाले अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हैं कनेक्शन
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने राहुल संगा उर्फ ​​बाबा नाम के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. जिसका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) से है. दरअसल फरीदाबाद पुलिस ने प्रवीण नाम के शख्स की हत्या के आरोप में 27 साल के राहुल संगा को गिरफ्तार किया है. उसे 15 अगस्त को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने जब राहुल के साथ पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि उसने इस साल के शुरुआत में मुंबई जाकर सलमान खान की जानकारी जुटाने के लिए रेकी की थी. उसने ये काम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के आदेश पर किया. वो मुंबई में 2 दिन तक रुका और सलमान खान के घर और एक्टर के गतिवधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की थी. हालांकि कोरोना वायरस के वो अपने प्लान को नेक्स्ट लेवल पर नहीं ले जा सके. पुलिस के मुताबिक राहुल बिश्नोई गैंग के साथ हाल ही में जुड़ा था.

आपको बता दे कि काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान का नाम सामने आने के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई एक्टर को जान से मारना चाहता है. इससे पहले हरियाणा पुलिस ने संपत नेहरा को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था इस अपराधी ने भी सलमान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए मुंबई गया था.