Eid 2020 Mubarak Wishes: पूरे एक महीने तक उपवास रखकर इबादत करने के बाद आज सभी मुसलमान ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मना रहे हैं. इस शुभ दिन पर देश और दुनियाभर में लोगों के बीच प्रेम और उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई एक दूसरे को ईद की बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ की कामना कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी आज लोगों ने विविध प्रकार से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी है.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के जरिए ईद की बधाई देते हुए फैंस के लिए फोटो पोस्ट किया है और साथ ही बेहद प्यारा मैसेज लिखा है. इन ईद विशेस पर डालें एक नजर:
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan):
T 3540 -
Eid Mubarak to all and the prayers on this auspicious day for peace .. for harmony .. for good health .. for friendship and love .. for ever
.. bring us together in peace and love and in the continuity of brotherhood sisterhood and family .. be ONE .. be in ONE .. pic.twitter.com/hl7L2oJmdb
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2020
ईद मुबारक सभी की और शांति के इस शुभ अवसर पर मेरी प्रार्थनाएं...सभी की सम्मति...अच्छे स्वास्थ..दोस्ती और प्रेम...हमेशा के लिए...भाईचारे और प्रेम के साथ ये हम सब शांतिपूर्वक साथ आएं एक परिवार की तरह."
सारा अली खान (Sara Ali Khan):
ईद मुबारक. घर पर रहें. सुरक्षित रहें. सकारात्मक रहें."
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra):
#EidMubarak to everyone celebrating around the world. I wish for you and your families strength, peace and happiness in these uncertain times.🙏
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 24, 2020
दुनियाभर में ईद का त्योहार मना रहे लोगों को ईद की मुबारकबाद. मैं आपके परिवार और आपके लिए इस मुश्किल घड़ी में ताकत, शांति और खुशहाली की कामना करती हूं.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) :
ईद मुबारक
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) :
ईद मुबारक मेरे भाइयों और बहनों, उम्मीद है इस वर्ष की ये परीक्षाएं और तकलीफें एक बेहतर कल की बुनियाद रखे. इस पूरे रमजान के महीने में हमारे साथ प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद. ईद मुबारक."
डब्बू रत्नानी (Dabboo Ratnani) :
मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ईद मुबारक."
इसी तरह से कई सारे लोग आज सोशल मीडिया के जरिए ईद की बधाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लोगों को सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने को कहा गया है. ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वो इस त्यौहार को घर में रहकर मनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें.