ड्रग्स मामले में गिरफ्तार धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को आज बेल मिल गई है. उन्हें आज मुंबई के NDPS कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. हालांकि उन्हें अपना पासपोर्ट जांच अधिकारियों के पास जमा करना होगा और वो देश छोड़ कर कही बाहर नही जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें पहले अदालत की इजाजत लेनी होगी. जबकि मुम्बई से बाहर जाने से पहले जांच अधिकारियों को जानकारी पहले से देनी होगी.
आपको बता दे कि कुछ हफ़्तों पहले NCB ने जब क्षितिज रवि प्रसाद के घर पर छापेमारी की थी तो उन्हें गांजा मिला था. जिसके बाद से वो हिरासत में चल रहे हैं. यह भी पढ़े: Bollywood Drugs Case: ड्रग्स केस में फंसे अर्जुन रामपाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है!
Mumbai: Dharma Productions former executive producer Kshitij Ravi Prasad granted bail by Special NDPS court today in connection with a drug case. He has to furnish a personal bond of Rs 50,000 and deposit his passport for bail.
— ANI (@ANI) November 26, 2020
वैसे आपको बता दे कि गिरफ्तार किये जाने के बाद क्षितिज ने दावा किया था कि उन्हें NCB परेशान कर रहा था और गलत बयान देने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीबी के अधिकारी करण जौहर को गलत तरीके से फंसाने के लिए उन्हें धमका रहे थे और उनके साथ जबरदस्ती कर रहे थे.
जबकि दूसरी तरफ करण जौहर ने अपने एक बयान में कहा था कि प्रसाद एक परियोजना के लिए अनुबंध के आधार पर एक कार्यकारी निर्माता के तौर पर धर्मा प्रोडक्शन से संबद्ध कंपनी धर्माटिक इंटरटेमेंट से जुड़े थे लेकिन बात नहीं बन पायी.