Sonu Nigam-Bhushan Kumar Controversy: सोनू निगम ने ये कहकर दिव्या खोसला कुमार को किया ट्रोल, सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
सोनू निगम और दिव्या खोसला कुमार (Photo Credits: Facebook/Instagram)

Sonu Nigam-Bhushan Kumar Controversy: सोनू निगम और टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. भूषण कुमार को म्यूजिक माफिया कहने पर उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) काफी भड़कीं हुई हैं और अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए सोनू निगम के इन सभी आरोपों का जवाब दिया है, जहां उन्होंने उनके पति पर लगाए थे. अपने वीडियो में दिव्या ने सोनू निगम को एहसान फरामोश और मतलबी तक कह दिया.

दिव्या ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "ये है कड़वा सच." इस वीडियो में दिव्या ने कहा, "कुछ दिनों से सोनू निगम जी टी-सीरीज के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं लेकिन सच ये है कि हमने अब तक कई सारे नए लोगों को काम दिया है जिनका इंडस्ट्री से कोई लेना देना ही नहीं था. सोनू निगम आप तो बहुत बड़े कलाकार हैं तो आपने कितनों की मदद की है अब तक? या कभी हमारे पास ये कहकर आए हो कि इनकी मदद करा दो या उनकी?"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar) on

दिव्या ने कहा कि सोनू निगम स्वार्थी व्यक्ति हैं और उनके ससुर गुलशन कुमार के निधन के बाद उन्होंने भूषण कुमार को अकेला छोड़कर दूसरी कंपनी जॉइन कर ली थी. इतना ही नहीं, उस समय जो मदद इन्होंने भूषण की की थी उसका ये एहसान जता रहे हैं. इसी के साथ दिव्या ने सवाल करते हुए पूछा कि अबू सलेम के साथ उनके क्या रिश्ते थे जो भूषण को उन्हें लेकर उनसे ही मदद मांगनी पड़ी?

ये भी पढ़ें: सोनू निगम पर फिर भड़की दिव्या खोसला कुमार, कहा- आपके वीडियो के बाद मुझे आ रहीं है रेप की धमकियां

दिव्या ने अपने इस वीडियो में सोनी निगम के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अब वो बेरोजगार लोगों को एक जुट करके टी-सीरीज के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. दिव्या का ये वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद चर्चा का विषय बन गया. इसे देखने के बाद सोनू भी कहा चुप बैठने वाले थे. उन्होंने ओस वीडियो को लेकर दिव्या को चुटकी लेते हुए उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, "पेश है दिव्या खोसला कुमार. मुझे लगता है कि ये अपना कमेंट्स ओपन करना भूल गई हैं. आइये इसमें इनकी मदद कर दें."

 

View this post on Instagram

 

I think she forgot to open her comments. Let's help her in that.

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

गौरतलब है कि दिव्या ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करते हुए इसपर अपना कमेंट्स फीचर बंद कर दिया है. ऐसे में फैंस दिव्या के वीडियो पर कमेंट नहीं कर सकते हैं. इस बात को लेकर ही अब सोनू निगम पर इसपर अपनी प्रतिक्रया दी है.