मुंबई: निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘पंगा’ (Panga) को पूरी होने में समय जरूर लग रहा है लेकिन वह इस प्रक्रिया का आनंद उठा रही हैं. ‘निल बट्टा सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों के लिए पहचान रखने वाली अश्विनी ने कहा कि फिल्म ‘पंगा’ एक निर्देशक के तौर पर उन्हें पल-पल परख रही है.
इस फिल्म को अश्विनी ने अपने लिए अभी तक की सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया है. फिल्म में कंगना रनौत एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगी. जस्सी गिल, रिचा चड्डा, पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी फिल्म में नजर आएंगे.
When notes of a story start coming together and translates into a human expression. ‘Panga’ releases on 24.01.2020 😊#KanganaRanaut @jassiegill @RichaChadha @Neenagupta001 Produced by @foxstarhindi #panga #Pangastories https://t.co/b2d4h9nqDk
— Ashwiny Iyer Tiwari (@Ashwinyiyer) March 7, 2019