Criminal Justice-A Family Matter Trailer Out: पंकज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस' सीरीज के नए सीजन का ट्रेलर रिलीज, 29 मई को JioHotstar पर होगा प्रीमियर (Watch Video)
JioHotstar (Photo Credits: Instagram)

Criminal Justice-A Family Matter Trailer Out: पंकज त्रिपाठी एक बार फिर 'क्रिमिनल जस्टिस' की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. इस लोकप्रिय कोर्टरूम ड्रामा सीरीज के नए सीजन 'क्रिमिनल जस्टिस-ए फैमिली मैटर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में एक बार फिर वकील माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं, जो एक जटिल केस को सुलझाने में जुटे हैं. ट्रेलर में सस्पेंस, थ्रिलर, कोर्टरूम ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी का मेल देखने को मिला है. माधव मिश्रा का किरदार हमेशा की तरह सहज, व्यावहारिक और दिलचस्प नजर आता है. कहानी एक फैमिली केस पर आधारित है जिसमें रिश्तों की पेचीदगियों और न्याय के बीच की टकराहट को दिखाया गया है.

'क्रिमिनल जस्टिस' के पिछले सभी सीजन दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं और अब इस नए सीजन से भी वैसी ही उम्मीदें की जा रही हैं. ट्रेलर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह सीरीज दर्शकों को न सिर्फ एंटरटेन करेगी बल्कि सोचने पर भी मजबूर करेगी.

देखें 'क्रिमिनल जस्टिस-ए फैमिली मैटर' ट्रेलर:

निर्माताओं ने घोषणा की है कि यह सीजन 29 मई 2025 से JioHotstar पर स्ट्रीम होगा. पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग और कहानी की गहराई इसे एक बार फिर ओटीटी की हिट सीरीज बना सकती है. अब देखना होगा कि यह सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है. फिलहाल ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्साह जरूर बढ़ा दिया है.