कल जैसी ही ये जानकारी सामने आई कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैंस के बीच उनकी तबीयत को लेकर चिंता बढ़ गई. लेकिन अब अच्छी खबर ये है कि अभिनेता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दरअसल दिलीप साहब को हेल्थ चेकअप के लिए समय समय पर अस्पताल जाना पड़ता है. इसी सिलसिले में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जिसके बाद अब एक्ट्रेस और पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि दिलीप कुमार की तबीयत ठीक ना हो पाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सायरा बानो ने कहा कि दो दिन तक अस्पताल में रहने के बाद आप सभी दुआ के चलते अब वो ठीक हैं. वो घर आ गए हैं. उनकी तबीयत पहले से ठीक है उन्हें दुआ में याद रखिए.
पिछले साल जब कोरोना ने भारत में अपने पैर पसारना शुरू किया था तब दिलीप कुमार ने फैसला लिया था कि वो अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे और इसके बदला कोरोना से बचाव कार्य के लिए दान देंगे.
सायरा बानो और दिलीप कुमार की टीम उनकी ओर से उनके आधिकारिक ट्विटर पर सक्रीय रहती हैं. हाल ही में दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था जिसमें कोरोना के अंत और सभी की बेहतर सेहत के लिए प्रार्थना की गई थी.













QuickLY