बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र देओल (Dharmendra Deol) लॉकडाउन के चलते अपने फॉर्महाउस पर समय बीता रहे हैं. वे आएदिन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर पुरानी तस्वीर या किस्से शेयर करते हैं. हाल ही में धर्मेद्र ने पुरानी किस्से को दोहराते हुए थिएटर की तस्वीर शेयर की और उसकी हालत देखकर अपना दुःख व्यक्त किया हैं.
लुधियाना में अपने पसंदीदा सिनेमाहॉल रेखी की हालत को देखकर बेहद उदास हैं. शनिवार को अभिनेता ने ट्विटर पर हॉल की एक तस्वीर को साझा किया और इसकी मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त कीं उन्होंने लिखा, "रेखी सिनेमा..अनगिनत फिल्में देखी है यहां..ये सन्नाटा देखकर दिल उदास हो गया मेरा." यह भी पढ़े: टिड्डी दल के आक्रमण को देख अभिनेता धर्मेंद्र ने दी लोगों को ये नसीहत, याद किया पुराना वाकया
Rikhy cinema, ludhiyana..... unginnat filmen 🎥 dekhi hain yahaan....ye sannata ......dekh kar ..... dil udaas ho gaya mera ..... pic.twitter.com/MGY5VG3z0S
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 4, 2020
मिनर्वा के बाद रेखी लुधियाना का दूसरा सबसे पुराना थिएटर है. यह ब्रिटिश काल का बना हुआ है. सन 1933 में इसकी शुरूआत की गई थी. हालांकि, धर्मेंद्र द्वारा साझा की गई इसकी तस्वीर में यह काफी पुरानी हालत में नजर आ रहा है.