दिल्ली हिंसा: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समेत 3 के खिलाफ FIR की मांग, हाईकोर्ट में दाखिल की गई अर्जी
स्वरा भास्कर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: नागरिकता कानून (Citizenship Law) को लेकर दिल्ली में चल रहा विरोध प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर जहां बवाल मचा हुआ है वहीं दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर कई सारे मामले दर्ज किये गए हैं. इन्हीं मामलों में अब बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर, रेडियो जॉकी सयेमा और आम आदमी पार्टी एमएलए अमतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग दिल्ली हाईकोर्ट में की गई है.

ये मांग दिल्ली हाईकोर्ट के वकील संजीव कुमार (Sanjjiiv Kkumaar) ने की है. उन्होंने हाईकोर्ट (High Court) में अपील करते हुए कहा कि वो इन चारों लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने का आदेश दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दे. इसी के साथ उन्होंने इस मामले की जांच करने के लिए एनआईए (NIA) को भी आदेश जारी करने का अनुरोध किया है. ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के लोग

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए जानकारी दी है. आपको बता दें कि दिल्ली के हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की. गृह मंत्री की बैठक के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल (Ajit Doval) हालात का जायजा लेने के लिए लगातार हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.