Deepika Padukone and Ranveer Singh dancing in Car: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो दीपिका पादुकोण के साथ चलती कार में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी अटेंशन मिल रहा है और इसे देखकर उनके चाहनेवाले हंस रहे हैं. दरअसल, दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 'गहराइयां' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ऐसे में रणवीर भी उनकी इस फिल्म का प्रचार करने में उनकी मदद करते दिखाई दे रहे हैं.
रणवीर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में वो और दीपिका गाड़ी में 'गहराइयां' के सॉन्ग 'बेकाबू' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा, "सभी कूल बच्चे ये कर रहे हैं." इस पोस्ट में उन्होंने दीपिका को भी टैग किया है.
View this post on Instagram
रणवीर और दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसकी चर्चा कर रहे हैं. बात दें कि दीपिका की फिल्म 'गहराइयां' 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. दीपिका और रणवीर हाल ही में फिल्म '83' में साथ नजर आए थे.