Kangana Ranaut की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, न्यायपालिका का मजाक उड़ाने के मामले में आपराधिक शिकायत हुई दर्ज
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुसीबतें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं. हाल ही में कंगना रनौत पर राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ है. जिसके बाद बांद्रा पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को तलब किया है. दोनों बहनों को सोमवार और मंगलवार को क्रमशः पुलिस स्टेशन बुलाया गया है. ऐसे में अब कंगना के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक अली काशिफ खान देशमुख नाम के वकील ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कंगना के चलते हिंदू-मुस्लिम में नाराजगी पैदा हुई और उन्होंने न्यायपालिका को पप्पू सेना कहकर उसका मजाक बनाया है.

आपको बता दे कि इससे पहले बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने बॉलीवुड के एक चरित्र निर्देशक मुनव्वर अली सय्यद की शिकायत पर पुलिस को जांच करने के आदेश दिए. अदालत के आदेश पर बांद्रा पुलिस ने रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (धर्म, नस्ल इत्यादि के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करना) और 124 ए (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया है.