बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाई गई हैं. इस खबर के सामने आते ही लोग दंग रह गए और इसे लेकर अब कई तरह के विवाद भी उठ रहे हैं. लोग कनिका पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि उनके लापरवाह रवैया के चलते इसका खामियाजा न सिर्फ उन्हें बल्कि अन्य काफी लोगों को भुगतना पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट और पोस्ट लिखकर कनिका पर सवाल उठा रहे हैं.
दरअसल, बताया जा रहा है कि कनिका जब लंदन से लौटी तभी से ही उन्हें फ्लू जैसा महसूस हो रहा था लेकिन उन्होंने इस बात को अपने तक ही रखा और इसे लेकर समय पर कदम नहीं उठाया. इसके बाद कनिका ने परिवार वालों के साथ मिलकर 5 स्टार होटल में पार्टी की जिसमें तकरीबन 100 लोग शरीक हुए थे. इस वजह से अब कनिका को सोशल मीडिया पर आड़े हाथ लेते हुए जमकर कोसा जा रहा है. ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव सिंगर कनिका कपूर की बढ़ी मुश्किलें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
इंटरनेट पर लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि कनिका को अपनी हरकत पर शर्म आणि चाहिए और इतनी पढ़ी-लिखी समझदार होने के बावजूद उन्होंने ऐसा किया. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
"ल" से..#लंडन
"ल" से..#लखनऊ
"क" से..#कनिका
"क" से..#कपूर
"क" से #कोरोना
"क" से..#कर के चली गई..!
जबरदस्त कनेक्शन है "चुड़ैल" का.?😠😠#Covid_19#कनिकाकपूर #सुप्रभात#KanikaKapoor#JantaCurfewChallenge pic.twitter.com/0LJT4zixjR
— *प्रदीप ओझा* (@Pradeep40851686) March 21, 2020
#कनिका कपूर ने #जानबूझकर सैकड़ों लोगों को #संक्रमित किया है हम #केस दर्ज कर कनिका पर सख्त #करवाई करेंगे : #योगी आदित्यनाथ🙏
— RK Sahu 🇮🇳 (@rohitsahu02) March 21, 2020
#कनिका_कपूर तो महामारी को बढाने मै लगी है।कैसे है यह भाजपा के नेता जो पार्टी कर रहे है।और इधर आदरणीय प्रधान मंत्री श्री @narendramodi जी पूरी तरह जनता को सुरक्षित कर रहे है।#कनिका ने जो किया है बह एक खतरनाक साज़िश का हिस्सा हो सकता है।लाखों लोगो की जिंदगी को खतरे मै डाल दिया है। pic.twitter.com/DtMvfaNQJ4
— Jitu Chauhan (@JSChauhanBJP) March 20, 2020
सिंगर #कनिका कपूर # को तत्काल प्रभाव से जेल भेजा जाए !!
यह महिला विदेशी दौरे से लौटी ,इसने # COVID 19 Positive # होने के बावजूद छिपाया ओर लखनऊ में फंक्शन में पहूंची !!
इसे जेल भेजिए ,# रोग फैलने का कम रोगीणी है जानते हुए छिपाया और फैलाने का काम किया ।
— Virendra Kumar Shukla (@Virendr34300560) March 20, 2020
कनिका पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर अपनी बीमारी की बात सभी से छुपाई है. इसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर की मांग भी उठ रही हैं. गौरतलब है कि कनिका के खिलाफ लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने उनकी लापरवाही को लेकर सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. उनपर आईपीसी की धारा 269, 270 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर हुई कोरोना से संक्रमित, फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उन पर लगाया ये गंभीर आरोप
कनिका की इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) समेत अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की बात भी सामने आई है. फिलहाल वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह ने खुदको आइसोलेशन में रखा है.