Varun Dhawan Trolled: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सोमवार को पुष्टि करते हुए बताया कि वो कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. इसी के साथ उन्होंने ऑनलाइन ट्रोल्स पर भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. एक्टर ने एक ट्रोल को आड़े हाथ लेते हुए उसे करारा जवाब भी दिया. वरुण के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में ट्रोल ने कहा 'भाई सही में हुआ है ना? या फिर नॉर्मल खांसी को ओवर-एक्टिंग कर रहा है और नाटक कर रहा है कि तुझे कोविड-19 है?". इस तरह से उस यूजर ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की.
इस पर जवाब देते हुए वरुण ने लिखा, "वाह, तुम कितने फनी हो. तुम्हारा सेन्स ऑफ ह्यूमर भी लाजवाब है. उम्मीद करता हूं तुम और तुम्हारे परिवारवालों को इससे जूझना ना पड़े. वैसे उन्हें तुम्हारी बेकार सेन्स ऑफ ह्यूमर के बहाने से जरूर जूझना पड़ेगा. गेट वेल सून."
वरुण ने बाद में अपनी फोटो को डिलीट करते हुए दूसरी और एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "तो मैं महामारी के इस समय में काम पर लौटा और मुझे कोविड-19 हो गया. टीम ने पूरी सावधानी बरती थी फिर भी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं और कोविड-19 का तो बिलकुल नहीं. आप लोगों के मैसेजेस से हर दिन मुझे नई उर्जा मिलती है."
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: COVID 19: कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वरुण धवन ने फोटो शेयर कर लोगों को किया आगाह
आपको बता दें कि वरुण धवन नीतू सिंह, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' के लिए चंडीगढ़ ने शूटिंग कर रहे थे जब खबर आई कि फिल्म के निर्देशक राज मेहता, नीतू और वरुण की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बताते चलें कि वरुण इन दिनों अपनी फिल्म 'कूली नंबर. 1' के प्रचार में जुटे थे जिसमें वो सारा अली खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर, 2020 को रिलीज होगी.