COVID-19: कार्तिक आर्यन दान करेंगे 1 करोड़ रूपए, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने भी की बड़ी घोषणा 
कार्तिक आर्यन, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर से लोग अलग-अलग तरह से दान करके भारत सरकार की मदद कर रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार, वरुण धवन समेत कई बड़ी हस्तियों ने आर्थिक मदद करते हुए कोरोना से चल रही इस लड़ाई में अपना योगदान दिया. आज 'लव आज कल' एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी घोषणा करते हुए कहा कि वो भी प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Relief Fund) में 1 करोड़ रूपए का दान देंगे. ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के बाद अब वरुण धवन और गुरु रंधावा ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बढ़ाया मदद का हाथ

कार्तिक ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए लिखा, "ये इस वक्त की जरूरत है कि हम सब एक राष्ट्र के रूप में एकजुट हो जाएं. मैं जो कुछ भी हूं और जो भी पैसा मैंने कमाया है वो भारत देश के लोगों के कारण और इसलिए मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रूपए दान कर रहा हूं. मैं अपने प्यारे देशवासियों से आग्रह करता हूं कि जितना हो सके मदद करें."

इसी के साथ आज अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी घोषणा किया कि वो और विराट कोहली (Virat Kohli) मिलकर भारत सरकार को अपना योगदान देंगे. ये भी पढ़ें: COVID-19: सलमान खान और शाहरुख खान ने दान किये कितने पैसे? दबंग 3 प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने दिया इस सवाल का जवाब

अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा, "विराट और मैंने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में अपना योगदां देने का शपथ लिया है. लोगों की पीड़ा देखकर हमारा भी दिल दुखता है और उम्मीद करती हूं कि हमारी इस मदद से कुछ हद तक लोगों का ये दर्द कम हो सके."