इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए हमले पर अनुष्का शर्मा ने की अपील, कह दी ये बड़ी बात
अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

पूरी दुनिया में खौफ की वजह बने कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस जंग में अगर कोई सही मायने में एक हीरो की तरह हमारी रक्षा कर रहे हैं तो वो हैं स्वास्थ्य कर्मी, जो अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरे की जाने बचा रहे हैं. ऐसे समय में पूरी दुनिया स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा कर रही है. लेकिन देश के एक शहर इंदौर (Indore) में इसके उलट का नजारा देखने को मिल रहा है. क्योंकि शहर के इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जब बाकी लोगों के जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मी वहां पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनपर हमला बोल दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की है.

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टा स्टोरी में घटना पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कृपया करके स्वास्थ्य कर्मियों को उनका काम करने दीजिए, जो है आपको बचाना. वो अपनी जान आपके लिए खतरे में डाल रहे हैं. इसके साथ ही अनुष्का ने कहा कि इस खतरे के खिलाफ खुद को जागरूक करें.

अनुष्का शर्मा का पोस्ट

आपको बता दे कोरोना वायरस का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है. मौजूदा समय में 1764 लोग इसके संक्रमण में आ चुके हैं. जबकि 50 लोगों की इस वायरस के चलते जान जा चुकी है. जबकि अनुष्का और विराट ने इस मुश्किल घड़ी में पीएम केयर फण्ड में दान किया है. खबर के मुताबिक दोनों ने 3 करोड़ रुपए दान किये हैं.