Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत केस की फाइल बंद करने की खबर झूठी, सीबीआई ने कही ये बात
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के संदिग्ध मौत को 4 महीने का समय बीत चुका है. इस मामले में देश की 3 बड़ी एजेंसी जुटी हुई हैं. लेकिन कुछ समय पहले खबर आई कि इस मामले की जांच कर रही सीबीआई (Central Bureau of Investigation) जल्द ही क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर सकती है. क्योंकि मामले में उन्हें अभी तक किसी भी तरह की साजिश की जानकारी नहीं मिली है. एक पत्रकार के ट्वीट के बाद ये खबर आग की तरह पूरी मीडिया में फैल गई. लेकिन अब मामले पर सीबीआई ने अपना पक्ष सामने रखा है और इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है.

सीबीआई ने साफ करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच जारी रहेगी. मीडिया में कुछ अटकलें लगाईं जा रही है कि सीबीआई इस केस में एक निष्कर्ष तक पहुंच गई है. ये रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है.

आपको बता दे कि अनिल तिवारी नाम के एक पत्रकार ने ट्विटर पर जी न्यूज की खबर को शेयर करते हुए बताया था कि सीबीआई अदालत द्वारा पटना में जल्द ही क्लोजर रिपोर्ट फाइल की जा सकती है. सीबीआई इस केस में पाई गई सभी जानकारी और सभी रिपोर्ट्स को अपनी क्लोजर रिपोर्ट (Closure Report) के साथ अदालत के सामने पेश करेगी. इसमें रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को दोषी ठहराना है या नहीं, हे भी अदालत पर भी छोड़ा जाएगा.