Sushant Singh Rajput पर बन रही फिल्म को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, शिकायतकर्ता से पूछा गया ये अहम सवाल
सुशांत सिंह राजपूत और न्याय : द जस्टिस फिल्म पोस्टर (Photo Credits: Facebook)

Movie On Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बन रही फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' को लेकर बीते बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने शिकायतकर्ता से सवाल किया कि क्या वो फिल्म की कहानी और इसके कंटेंट के बारे में जानते हैं? अदालत ने समाज सेवक से सवाल किया, "तुम कैसे जानते हो कि फिल्म के साथ वो लोग क्या करेंगे?" मामले की सुनवाई न्यायधीश पृथ्वीराज चौहान ने की.

मनीष मिश्रा द्वारा  डिंडोशी सिविल कोर्ट में दायर एक मुकदमे में निषेधाज्ञा के लिए उनकी अंतरिम याचिका को अदालत ने 22 दिसंबर, 2020 को खारिज कर दिया था. अदालत ने इसे लेकर उनकी अर्जी की बुधवार को सुनवाई की.

सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही इस फिल्म का निर्माण सरला सरोगी कर रहे हैं. अपनी अर्जी में मनीष ने कहा, "एक्टर ने सुसाइड की या आत्महत्या इस मामले पर छानबीन जारी है और इसपर फैसला आना अभी बाकी है." मनीष ने हाईकोर्ट से अपील करते हुए कहा कि वो निर्माता को फिल्म के निर्माण, शूटिंग, प्रदर्शन, प्रचार और वितरण से रोक दें.

ये भी पढ़ें: Movie on Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिल पाया?, यह उजागर करेगी फिल्म ‘न्याय-द जस्टिस’

इस मामले में मिश्रा की नीजी दिलचस्पी को लेकर भी अदालत ने सवाल किया. मिश्रा के वकील चेतन सी अग्रवाल ने कहा कि उनके क्लाइंट एक व्यापरी, समाज सेवक और सुशांत के फैन हैं. फिल्म का टाइटल अपने आप में इसके कंटेंट को व्यक्त करता है. एडवोकेट चेतन ने कहा, "वो ये कैसे कह सकते हैं कि वो फिल्म की कहानी और तत्थों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर रहे हैं."

वहीं फिल्म के मेकर्स द्वारा नियुक्त किये आगे वकील अशोक सरोगी का कहना है कि फिल्म के निर्माताओं ने कहीं भी पुलिस की छानबीन या तत्थों को छूने का प्रयास नहीं किया है. इस मामले की अगली सुनवाई को मार्च के पहले हफ्ते के लिए तय किया गया है.