BMC to investigate Alia Bhatt's alleged Violation of Quarantine Rules: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट पर आरोप है कि उन्होंने हाल ही में क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन किया है जिसके चलते बीएमसी ने अपने अधिकारीयों को इसकी जांच करने को कहा है. हेल्थ कमिटी के चेयरपर्सन राजू पटेल ने एएनआई ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आलिया भट्ट को लेकर इन आरोपों को जांच की जाएगी और गलती पाए जाने पर उनके खिलाफ योग्य कार्रवाई की जाएगी.
आलिया भट्ट बुधवार को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के मोशन पोस्टर लॉन्च के लिए दिल्ली गई थी जहां उनके साथ रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी भी मौजूद थे. आलिया अपनी इस दिल्ली यात्रा को लेकर विवादों से घिर गई हैं क्योंकि उन्हें बीएमसी ने क्वारंटाइन होने को कहा था. दरअसल, करण जौहर के घर आयोजित पार्टी में आलिया भट्ट भी शरीक हुई थी. इस पार्टी में उपस्थित महीप कपूर, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और सीमा खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
View this post on Instagram
आलिया की रिपोर्ट भले ही नेगेटिव थी लेकिन उन्हें कुछ दिन क्वारंटाइन होने को कहा गया था जिसके बावजूद वो दिल्ली गई. इसी बात को लेकर अब उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो जोखिम को जानते हुए भी उन्होंने कोविड-19 नियमों की अनदेखी की. अब अगर वो दोषी पाई जाती हैं तो बीएमसी उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है.