Twitter Blue Tick: शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ ही अन्य सितारों और हस्तियों के ट्विटर से ब्लूट टिक हट गया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने Legacy वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से गुरुवार रात 12 बजते ही ब्लू टिक हटा दिए हैं. कंपनी के मालिक एलॉन मस्क ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था. उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. Pamela Chopra Funeral: Shah Rukh Khan अपने बेटे Aryan Khan के साथ पामेला चोपड़ा के अंतिम संस्कार में हुए शामिल (Watch Video)
ट्विटर के इस फैसले से बीती रात 12 बजे सीएम योगी से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत कई जानी-मानी हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए गए हैं. आपको बता दें कि अगर कोई यूजर ब्लू टिक चाहता है, या पहले से मिले ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहता है, तो उसे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपए से शुरू होता है. मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपए प्रति महीना है.
अब यह देखना होगा कि ये सितारे ब्लू टिक के लिए अपनी पॉकेट ढीला करते हैं, या फिर बिना ब्लू टिक के ही अपने हैंडल को जारी रखते हैं. Maharashtra: मुंबई पुलिस को मिली हनी सिंह के खिलाफ शिकायत, कार्यक्रम प्रबंधन एजेंसी के मालिक को पीटने का आरोप