Bharat Band: केंद्र सरकार के नए कृषि कानून बिल का विरोध कर रहे किसानों ने आज देशभर में भारत बंद का ऐलान किया है. दिल्ली के बॉर्डर पर डटे किसानों के प्रदर्शन का आज 13वां दिन है. किसानों ने अपने बंद के तहत सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक चक्का जाम का ऐलान किया है. किसानों के इस बंद के फैसले को देशभर की कई राजनीतिक पार्टी और अन्य संगठनों का समर्थन मिला है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसानों के भारत बंद पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है.
कंगना ने ट्विटर पर लिखा, "आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं."
आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं 🙂 https://t.co/OXLfUWl1gb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 8, 2020
कंगना ने अपने इस ट्वीट के साथ सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि किस तरह से इस देश में हर अच्छे कार्य का विरोध किया जाता है और ये बेहद दुखद है. गौरतलब है कि कंगना किसान आंदोलन के दौरान अपने ट्वीट्स के चलते भी काफी विवादों में रही हैं.
Heavy deployment of security at Singhu border (Haryana-Delhi border). The farmers' protest at the border entered 13th day today.
Farmer Unions have called #BharatBandh today, against the Central Government's #FarmLaws pic.twitter.com/8KA6gam3oJ
— ANI (@ANI) December 8, 2020
बात करें भारत बंद की तो आज हरयाणा-दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस तैनात किया गया है जिससे किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि पर रोक लगाई सके. किसानों के समर्थन में कांग्रेस, एनसीपी, AAP और SP समेत विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.