Actress who Played India Gandhi before Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. आज मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया कि फिल्म की टीम इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और ये अंतिम स्टेज पर है. कंगना ने बताया कि इंदिरा गांधी की बायोपिक फिल्म नहीं है लेकिन एक ग्रैंड फिल्म है जो राजनीति पर आधारित है और इसके जरिए युवाओं को आज की राजनीतिक स्थिति का हाल समझ आएगा.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म का किरदार इंदिरा गांधी से प्रेरित हुआ है. इससे पहले भी कई ऐसी पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड फिल्में देखने को मिली हैं जिसमें इंदिरा गांधी या उनकी छवि से मिलता-जुलता किरदार देखने को मिला है.
आंधी (Andhi 1975)
इस फिल्म में सुचित्रा सेन एक ऐसी महत्वाकांक्षी राजनेता के किरदार में नजर आईं थी जिसका स्वभाव और लुक्स इंदिरा गांधी से काफी मिलता-जुलता है. फिल्म का किरदार इतना चर्चा में था कि उस दौरान की कांग्रेस सरकार ने इस फिल्म पर बैन भी लगा दिया था. हालांकि पूरी तरह नहीं लेकिन सुचित्रा का किरदार पूर्व प्रधानमंत्री की याद जरुर दिलाता था.
यशवंतराव चव्हाण: बखर एका वादळाची (Yashwantrao Chavan : Bakhar Eka Vadalachi (2014)
यशवंतराव चव्हाण के सफर को दर्शाती इस मराठी फिल्म में सुप्रिया विनोद ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. वो महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री और देश के 5वें डिप्टी प्रधानमंत्री थे.
इंदु सरकार (Indu Sarkar 2017)
मधुर भंडारकर की इस फिल्म के लिए सुप्रिया विनोद ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया. ये कहानी एक ऐसी महिला की थी जो अपने पति की इच्छा के विरुद्ध जाकर सही चीज करने में विश्वास रखती है.
फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' में भी इंदिरा गांधी के प्रधनामंत्री कार्यकाल और 1975 की इमरजेंसी की कहानी को बखूभी दर्शाया गया है. फिल्म की कहानी से नाराज संजय गांधी ने इसके कई सारे प्रिंट्स जला दिए थे. इस जुर्म के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था,
इसी के साथ अगर आपने अजय देवगन की फिल्म 'रेड' देखा है तो उसमें इंदिरा गांधी की सरप्राइज सीन को भी जरूर देखा होगा. फिल्म में उनका चेहरा पूरी तरह से नहीं दिखाया गया था लेकिन उनके बोलचाल का ढंग और साथ ही उनका अंदाज इस बात को प्रतीक था कि ये इंदिरा गांधी का किरदार है.