Basu Chatterjee Death: आज फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन फिल्म मेकर बासु चटर्जी (Basu Chatterjee) का निधन हो गया. 93 वर्षीय बासु दा के निधन की खबर के चलते फिल्म इंडस्ट्री गमगीन हो उठी है. 70 और 80 के दशक में अपनी कई फिल्मों से बासु चटर्जी ने दर्शकों के दिलों को छूने का काम किया. यही वजह है कि आज इस महान डायरेक्टर को हर कोई अलग अलग तरीके से याद कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी पीछे नहीं है. दरअसल बिग बी ने बासु दा के साथ फिल्म मंजिल में साथ काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्म किया लेकिन फिल्म में बच्चन की एक्टिंग को काफी सराहा गया. फिल्म का गाना रिम झिम गिरे सावन आज भी लोगों की जुबान पर आसानी से सुनने को मिल जाता है.
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने खास डायरेक्टर को याद करते हुए अपना दुख जाहिर क्या और उन्हें एक बेहतरीन इंसान बताया. अमिताभ के मुताबिक उनकी फिल्मों में भारत के माध्यम वर्ग की झलक देखने को मिलती हैं. यह भी पढ़े: Basu Chatterjee Death: मशहूर फिल्म डायरेक्टर बासु चटर्जी का हुआ निधन, अशोक पंडित ने ट्विटर पर दी जानकारी
T 3552 - Prayers and Condolences on the passing of Basu Chatterjee .. a quiet, soft spoken, gentle human .. his films reflected the lives of middle India .. did 'MANZIL' with him .. a sad loss .. 🙏
.. in these climes often remembered for 'rim jhim gire saawan'
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 4, 2020
आपको बता दे कि जिस दौर में हिंदी सिनेमा में एक्शन फिल्मों का बोलबाला हुआ करता था. उस समय बासु दा ने छोटी सी बात, बातों बातों में, खट्टा मीठा, चमेली की शादी, रजनीगंधा, चितचोर, पिया का घर, सारा आकाश, स्वामी, शौकीन जैसी पारिवारिक फ़िल्में की जो सबके दिलों में उतर गई.