बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. उनके छोटे भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने आज सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी पत्नी आकृति खुराना (Akriti Khurana) गर्भवती हैं. अपारशक्ति ने इस खुशखबरी को शेयर करते हुए वाइफ आकृति की बेबी बंप वाली बेहद क्यूट फोटो भी पोस्ट की है. इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर के फैंस भी बेहद खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
अपारशक्ति खुराना ने सोशल मीडिया पर अपनी और वाइफ आकृति की लेटेस्ट फोटो को पोस्ट करते हुए अपने कॉमिक अंदाज में लिखा, "लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमें लगा फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं." इंटरनेट पर इस फोटो को ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भाई आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन साझा करने अपारशक्ति खुराना ने कही ये बात
View this post on Instagram
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इसपर कमेंट करते हुए सिंगर जोनिता गांधी, जसलीन रॉयल, तुलसी कुमार, सान्या मल्होत्रा, मुक्ति मोहन, कार्तिक आर्यन, सुनील ग्रोवर और नेहा धूपिया समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है. आपको बता दें कि अपारशक्ति खुराना ने सितंबर 2014 में आकृति से शादी की और अब शादी के 7 साल बाद ये माता-पिता बनने वाले हैं.