लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सबसे ज्यादा मुश्किल गरीबों और डेली वेजेस वर्कर को उठाना पड़ रहा है. क्योंकि ना तो कमाने का इस वक़्त कोई जरिया मिल पा रहा है और ना ही समय पर कोई जरूरत की चीज. ऐसे में मदद के लिए आने वाला हर हाथ बेहद ही मायने रखता है. ऐसे में अब अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) वर्चुअल डेट (Virtual Date) के जरिये कमाए पैसे की मदद से एक महीने तक 300 डेली वेजेस वर्कर्स के परिवार को खाना खिलाने जा रहे हैं. दरअसल अर्जुन के बहन अंशुल कपूर की मदद से ऑनलाइन फण्ड रेसिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पैसा इकट्टा किये हैं.
अर्जुन ने अपने एक बयान में कहा कि मैं शुक्रगुजार अपने फैंस जिनके जरिये मैंने 5 लोगों के साथ महज 30 मिनट की वर्चुअल डेट में इतना पैसा इकट्टा कर लिया. जिससे कई परिवारों का पेट भरा जा सकता है. ये पैसे अंशुला के फैनकाइंड प्लेटफॉर्म के जरिए इकट्ठा किये गए हैं.
आपको बता दे कि अर्जुन कपूर ने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड के साथ FWICE और द विशिंग फैक्ट्री को भी पैसे डोनेट किये हैं. जिससे इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद हो सके.
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते अब तक देश में 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 420 लोगों की मौत हो चुकी है.