'इंडियाज मोस्ट वांटेड' होगी अर्जुन कपूर की अगली फिल्म, राजकुमार गुप्ता करेंगे निर्देशन
अर्जुन कपूर (Photo Credits : Facebook )

शुक्रवार सुबह अभिनेता अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर अपनी अगली फिल्म के बारे में बताया. इस फिल्म का नाम 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' होगा और इसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता करेंगे . ट्वीट के साथ अर्जुन ने अपनी और राजकुमार गुप्ता की एक तस्वीर भी पोस्ट की. अर्जुन की माने तो इस फिल्म की कहानी लोगों को प्रेरित करेंगी.

इस तस्वीर में समाचार पत्र का फ्रेम था, जिसमें लिखा था, "फॉक्स स्टार स्टूडियोज और राजकुमार गुप्ता ने 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के लिए हाथ मिलाया है. अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म बिना गोली चलाए भारत के सबसे वांछित शख्स को कब्जे में लेने की असल घटना से प्रेरित है."

अर्जुन कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा ," एक अनकही कहानी का हिस्सा बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, यह कहानी भारत को प्रेरित करेगी. 'इंडियाज मोस्ट वांडेट'..उन सभी अनसुने नायकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था."

आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू होगी और यह फिल्म 24 मई, 2019 को रिलीज होगी. अर्जुन कपूर को आखिरी बार फिल्म 'मुबारकां' में देखा गया था. राजकुमार गुप्ता ने 'रेड', 'आमिर' और 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. (इनपुट : आईएएनएस)