सलमान खान (Salman Khan) और अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभिनव ने कुछ ही समय पहले अपने फेसबुक पेज पर सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इन्होंने मिलकर उनका करियर बर्बाद कर दिया. इसके बाद अभिनव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान खान की सामाजिक संस्था 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' (Being Human Foundation) महज दिखावे की संस्था है जो सामाजिक कार्य के नाम पर मनी लॉन्डरिंग का काम करती है.
अभिनव के आरोपों को लेकर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने एक इंटरव्यू में इस बात की तरफ इशारा किया था कि वो उनके कानूनी कार्रवाई करने वाले हैं. अब खबर आ रही है कि खान परिवार ने अभिनव को कोर्ट में घसीटा है. अरबाज ने हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में कहा, "हमने लीगल एक्शन ले लिया है और इसके खिलाफ फिल्म एसोसिएशन में भी शिकायत की है. हम इसी तरह से इसे हैंडल करना चाहते हैं और लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहते हैं. हमें इससे निपटने का जो सही मार्ग लगता है हम उसे चुन रहे हैं."
अभिनव ने सलमान और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा था, "बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन बस एक दिखावा है. इसके पीछे सलीम खान का दिमाग है. मैंने खुद देखा है कि दबंग के सेट पर 5 साइकिल बांटे जाते थे और अगले दिन न्यूज पेपर में खबर छपती थी कि उदार सलमान खान ने गरीबों में 5000 साइकिल बांटे. ये सब इसलिए किया गया ताकि मीडिया और जज उनके क्रिमिनल कोर्ट केस में उनके प्रति विनम्र रहे. ये सब लोगों को मिलकर पागल बना रहे हैं. 500 की जीन्स के 5000 रूपए लेते हैं और दान के नाम पर पैसों की हेर फेर करते हैं. सरकार को बीइंग ह्यूमन की छानबीन करनी चाहिए. इसके लिए मैं सरकार का साथ दूंगा."
ये भी पढ़ें: अभिनव कश्यप के आरोपों पर भड़के अरबाज खान, निर्देशक के खिलाफ लेंगे लीगल एक्शन
गौरतलब है कि अभिनव के आरोपों पर उन्हें लताड़ते हुए सलीम खान (Salim Khan) ने कहा था, "हां सब हमने ही खराब किया है. पहले जाकर उनकी फिल्में देखिए फिर कहिए. उन्होंने मेरा नाम डाला है ना स्टेटमेंट में. शायद उन्हें मेरे पिताजी का नाम नहीं पता. उनका नाम था राशिद खान. उन्हें हमारे दादा-पर दादाओं के नाम भी डालने चाहिए."
गौरतलब है कि इस मामले पर पीछे हटते हुए अभिनव के भाई अनुराग कश्यप ने भी कहा था कि उनके भाई नहीं चाहता कि वो उनके किसी मामले में हस्तक्षेप करें. इसलिए उनका इससे कुछ भी लेना देना नहीं है.