जानवरों पर हो रहे क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून चाहती हैं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चलाया मुहीम
अनुष्का शर्मा (Photo Credits : IANS)

मुंबई : अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून की मांग करते हुए एक अभियान की शुरुआत की है. इस कैम्पेन को हैशटैग जस्टिस फॉर एनिमल्स का नाम दिया गया है. सोशल मीडिया पर अनुष्का के फॉलोअर्स की संख्या लगभग छह करोड़ है. अनुष्का ने अपराधियों को दंडित करने के लिए और कड़े कानून की मांग की है.

मुंबई में लकी के साथ हुई घटना से अनुष्का बेहद प्रभावित हुई हैं. लकी नाम के एक कुत्ते को लोगों ने इतनी बुरी तरीके से पीटा जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पूरे देश में पशु अत्याचार के कई भयंकर मामलों पर प्रकाश डालते हुए अनुष्का ने एक नोट पोस्ट किया है जिसमें नीति में बदलाव लाने की मांग की गई है.

अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम स्टोरी

यह भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा ने POSCO संशोधन विधेयक का किया स्वागत, कहा- बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं

अनुष्का ने कहा, "लकी इकलौता नहीं है जिसे अमानवीय क्रूरता का सामना करना पड़ा. हमारे देश में कुत्तों पर निर्दयतापूर्वक हमला करने और उन्हें मारने के कई और मामले सामने आए हैं. पशुओं को न्याय दिलाने के लिए (हैशटैग जस्टिस फॉर एनिमल्स) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 में संशोधन की आवश्यकता है - हमें इस पर तत्काल ध्यान देने और कार्रवाई करने की जरूरत है. पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त से सख्त कानून की आवश्यकता है."