Anurag Kashyap Daughter Aaliyah's Haldi Ceremony: अनुराग कश्यप ने शेयर की बेटी आलिया की हल्दी की तस्वीर, खुशी कपूर बनीं परफेक्ट ब्राइड्समेड (View Pic)
Anurag Kashyap (Photo Credits: Instagram)

Anurag Kashyap Daughter Aaliyah's Haldi Ceremony: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी की प्री-वेडिंग रस्में शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आलिया की हल्दी समारोह की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस हल्दी समारोह में आलिया अपने मंगेतर शेन ग्रेगॉयर के साथ बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं. तस्वीर में परिवार और करीबी दोस्तों का जोश और उमंग साफ झलक रहा है.

इस खास मौके पर आलिया की करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता खुशी कपूर भी शामिल हुईं. खुशी ने ब्राइड्समेड की भूमिका को पूरी शिद्दत से निभाते हुए सबका ध्यान खींचा. खुशी कपूर के स्टाइल और उनकी एनर्जी ने इस समारोह को और भी खास बना दिया. आलिया कश्यप और शेन ग्रेगॉयर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. हल्दी समारोह के बाद अन्य रस्में भी पारंपरिक और उत्साह से भरी होने की उम्मीद है. फैंस भी आलिया और शेन की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अनुराग कश्यप ने शेयर की बेटी आलिया की हल्दी की तस्वीर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

अनुराग कश्यप द्वारा साझा की गई तस्वीर पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने जमकर प्यार बरसाया है. सभी ने आलिया और शेन को उनकी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. आलिया और शेन की जोड़ी और शादी के इस खास जश्न को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. अब सभी को उनकी शादी की बाकी रस्मों और खूबसूरत पलों का बेसब्री से इंतजार है.

अनुराग कश्यप ने शेयर की बेटी आलिया की हल्दी की तस्वीर: