अनुराग कश्यप लाइव वीडियो में बना रहे थे जॉइंट? आरोप लगने के बाद निर्देशक ने ट्विटर पर दिया मुंहतोड़ जवाब
अनुराग कश्यप (Photo Credits: Twitter)

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) बॉलीवुड के ऐसे फिल्म निर्देशक हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी विषय को लेकर विवादों में रहे हैं. वो अक्सर सरकार की नीतियों का और उनके काम करने के तरीकों पर खुलकर अपनी आवाज उठाते आए हैं जिसके कारण कई बार उन्हें ट्रोल (Troll) भी होना पड़ा है. अब हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने उनपर आरोप लगाया है कि एक लाइव वीडियो के दौरान वो गांजा रोल कर रहे थे. ये वीडियो किसी पॉडकास्ट वीडियो से लिया हुआ नजर आता है.

बता दें कि भारत में गांजा जैसे नशीले पदार्थ का सेवन और उपयोग प्रतिबंधित हैं और ट्विटर पर एक यूजर द्वारा शेयर किये गए इस क्लिप में अनुराग रोल की तरह ही कुछ अपने होंटों पर लगाते हुए इसे बना रहे हैं.

उस ट्विटर यूजर ने अनुराग पर आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को टैग करके शिकायत करते हुए कहा कि वें इस मामले की तहकीकात करें.

ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप पर बीजेपी का आरोप, फिल्म मसान के लिए अखिलेश सरकार से लिए थे 2 करोड़ रुपए

वैसे बताना चाहेंगे कि अनुराग जैसे समझदार व्यक्ति इस तरह से लाइव वीडियो में जॉइंट रोल करने की भूल कतई न करेंगे और इस तरह से तंबाखू को भी रोल किया जा सकता है. यही बात अनुराग ने उस ट्विटर यूजर के आरोपों को लेकर भी कहा है.

अनुराग ने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा, "हां, मुंबई पुलिस एक बार कृपया इस मामलें में हस्तक्षेप जरूर करेंगे ताकि ये साफ हो जाए कि मैं तंबाखू रोल कर रहा था अरु कृपया मामले को अच्छे से जांच लें ताकि भक्तों और ट्रोल्स को संतुष्टि मिल जाए.