Anup Jalota as Satya Sai Baba: सत्य साईंबाबा की फिल्म अनूप जलोटा निभाएंगे उनका लीड रोल, देखें ये Photos
सत्य साईंबाबा के किरदार में अनूप जलोटा (Photo Credits: Instagram)

Anup Jalota as Satya Sai Baba: भजन सम्राट और पूर्व 'बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट अनूप जलोटा सत्य साईंबाबा की बायोपिक फिल्म में उनका मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन विक्की राणावत कर रहे हैं. सत्य साईंबाबा भारत के मशहूर धर्मगुरु थे जिन्हें शिरडी के साईंबाबा का अवतार भी माना जाता है. 14 साल की उम्र में उन्होंने समाज की सेवा के लिए अपने घर को छोड़ दिया था.

सत्य साईंबाबा पर बन रही बायोपिक फिल्म पर बात करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि ये उनके लिए एक चैलेंज से कम नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि मुझे सत्य साईंबाबा का किरदार निभाने का अवसर प्राप्त हुआ क्योंकि मैं उनके सिद्धांतों और आदर्शों में विश्वास रखता हूं. मैंने उन्हें करीब से देखा है और उनके बारे में काफी पढ़ा है. इसके लिए काफी खोज की जरुरत है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anup Jalota (@anupjalotaonline)

ये भी पढ़ें: Religious Places Reopen in Maharashtra: महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थल आज से फिर खुले, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anup Jalota (@anupjalotaonline)

इस फिल्म का निर्माण बालकृष्ण श्रीवास्तव कर रहे हैं और इसमें जैकी श्रॉफ, साधिका रंधावा, गोविंद नामदेव, अरुण बख्शी और मुश्ताख खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. गौरतलब है कि जैकी श्रॉफ इससे पहले शिरडी साईंबाबा के जीवन पर आधारित एक फिल्म में उनका लीड रोल निभा चुके हैं. इस फिल्म का म्यूजिक मशहूर गायक बप्पी लाहिड़ी देंगे और ये फिल्म 22 जनवरी, 2021 में रिलीज होगी.