सोनू सूद ने पूरा किया अपना वादा, खेत जोतती किसान बेटियों का वीडियो वायरल होने के बाद घर पहुंचाया ट्रैक्टर
किसान परिवार (Photo Credits ANI)

कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचवाने को लेकर फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) हर संभव मदद की और अभी भी लोगों की मदद कर रहे हैं. जिनका हर कोई तारीफ कर रहा है. इसी कड़ी में सोनू सूद ने एक ऐसा काम किया है. जिनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिस वीडियो में एक गरीब किसान अपनी दो बेटियों से खेत जुतवा रहा है. यह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोनू सूद ने भी उस वीडियो को देखा. जिसके बाद उन्होंने गरीब किसान परिवार को टैक्टर गिफ्ट के तौर पर देने का वादा किया. उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए किसान परिवार के घर नया टैक्टर (Tractor) खरीद कर पहुंचवाया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आंध प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर जिले के केवीपल्ली मंडल के राजपुरम गांव रहने वाले किसान नागेश्वर का था. गरीब किसना अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा था. उसके पास इतने पैसे ही नहीं थे कि वो बैल किराए पर ले सके. वीडियो में लड़कियां जिस मेहनत से खेत को जोत रही थीं, वो देख सभी का दिल पिघल गया. इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने परिवार की मदद करने को लेकरटैक्टर देने की बात कही. मदद की बात कहने के कुछ ही घंटो में उन्होंने इस परिवार के घर ट्रैक्टर पहुंचा दिया. यह भी पढ़े: खेत में हल चलाती किसान की बेटियों को देख पिघला सोनू सूद का दिल, भेज रहें हैं ट्रैक्टर

बता दें  कि सोनू सूद के इस सराहनीय काम को लेकर जहां काफी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वही मदद पाने वाला परिवार सोनू सूद को दुआ दे रहा है. क्योंकि गरीब परिवार के लिए सोनू सूद मदद के लिए एक मसीहा बनाकर आए. क्योंकि गरीब परिवार को टैक्टर मिल जाने के उसे अब अपनी बेटियों के सहारे हल नही चलाना पड़ेगा.