मुंबई: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पर्सनल ब्लॉग ने बुधवार को 11 साल पूरे कर लिए. इस उपलब्धि के साथ ही मेगास्टार ने इसकी निरंतरता के लिए प्रार्थना की. अमिताभ ने साल 2008 के अप्रैल से ब्लॉग लिखना शुरू किया था. वह इसके जरिए अपने स्वास्थ्य संबंधी, व्यक्तिगत जीवन और आने वाली फिल्मों व शो की जानकारी साझा करते हैं.
इसके साथ ही वह अपने प्रसंशकों को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी देते हैं, जिन्हें वो अपने परिवार का बड़ा और अहम हिस्सा मानते हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "11 को भारत के अधिकांश हिस्सों में शुभ और पवित्र अंक माना जाता है."
T 3136 - On 17th of April 2008, began the BLOG .. today 11 years of it .. 17th April 2019 .. every day without a break .. thank you my Ef for your love affection and grace .. we hold hands in peace consideration and understanding .. values most cherished ..!🙏🙏❤️❤️ pic.twitter.com/Wu7bpRTkWZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 17, 2019
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन एक बार फिर दे रहे हैं करोड़पति बनने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा
T 3136 - On 17th of April 2008, began the BLOG .. today 11 years of it .. 17th April 2019 .. every day without a break .. thank you my Ef for your love affection and grace .. we hold hands in peace consideration and understanding .. values most cherished ..!🙏🙏❤️❤️
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 17, 2019
उन्होंने आगे लिखा, "मैं सिर्फ अपने हाथ जोड़कर आने वाले समय में इसकी निरंतरता और लंबे समय तक जारी रहने की प्रार्थना कर सकता हूं. आप सब ने मुझे अब तक जो भी दिया है, उम्मीद है मैंने उसे ईमानदारी से निभाया है." 76 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट के जरिए भी अपनी इस खुशी को साझा किया.