Amitabh Bachchan Turns 78: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देश और दुनियाभर के लोग उन्हें बधाई संदेश भेजकर जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड के शहंशाह कहे जानेवाले अमिताभ बच्चन के स्पेशल डे को और भी स्पेशल बनाने में उनके फैंस जुटे हुए हैं. ऐसे में बिग बी भी अपने लाखों फैंस के इस प्रेम को देखकर बेहद भावुक हो उठे हैं.
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट करके अपने सभी चाहनेवालों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है. बिग बी ने लिखा, "आपकी उदारता और प्रेम ही इस 11 तारीख पर मेरा सबसे बड़ा तोहफा है. मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं मांग सकता."
View this post on Instagram
गौरतलब ही कि उम्र के इस पड़ाव में भी बिग बी उसी जोश और फूर्ती के साथ काम करते नजर आते हैं. अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लिए वो तकरीबन 12 घंटे शूटिंग करते हैं. इसके बाद वो अपने फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स का काम पूरा करने में जुट जाते हैं.
उनके इसी जोश और जज्बे को देखते हुए उनके फैंस बेहद खुश हैं. बताया जाता है कि आज अपने जन्मदिन के मौके पर भी वो आराम नहीं करेंगे और 'केबीसी 12' के लिए शूट करेंगे.