Amitabh Bachchan Turns 78: जन्मदिन पर दुनियाभर से मिल रहे प्रेम से भावविभोर हुए अमिताभ बच्चन, ये कहकर जताया फैंस का आभार
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Amitabh Bachchan Turns 78: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देश और दुनियाभर के लोग उन्हें बधाई संदेश भेजकर जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड के शहंशाह कहे जानेवाले अमिताभ बच्चन के स्पेशल डे को और भी स्पेशल बनाने में उनके फैंस जुटे हुए हैं. ऐसे में बिग बी भी अपने लाखों फैंस के इस प्रेम को देखकर बेहद भावुक हो उठे हैं.

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट करके अपने सभी चाहनेवालों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है. बिग बी ने लिखा, "आपकी उदारता और प्रेम ही इस 11 तारीख पर मेरा सबसे बड़ा तोहफा है. मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं मांग सकता."

 

View this post on Instagram

 

.. your generosity and love be the greatest gift for me for the 11th .. I cannot possibly ask for more ..🙏🙏🙏

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

गौरतलब ही कि उम्र के इस पड़ाव में भी बिग बी उसी जोश और फूर्ती के साथ काम करते नजर आते हैं. अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लिए वो तकरीबन 12 घंटे शूटिंग करते हैं. इसके बाद वो अपने फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स का काम पूरा करने में जुट जाते हैं.

उनके इसी जोश और जज्बे को देखते हुए उनके फैंस बेहद खुश हैं. बताया जाता है कि आज अपने जन्मदिन के मौके पर भी वो आराम नहीं करेंगे और 'केबीसी 12' के लिए शूट करेंगे.