Namaste Trump Event: डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यक्रम में पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन समेत ये बड़े सेलिब्रिटीज
डोनाल्ड ट्रम्प, पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) सोमवार करीब 11.40 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले साबरमती आश्रम पहुंचे. इसके बाद सभी मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हो गए. राष्ट्रपति ट्रंप मोटेरा स्टेडियम का उद्धाटन करेंगे. वहां उनके लिए 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट रखा गया है. इस मेगा इवेंट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल होंगे.

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और सोनम कपूर इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे. इनके साथ ही सिंगर कैलाश खेर भी यहां अपनी परफॉरमेंस देंगे. इसके अलावा भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन उनके नामों का खुलासा अभी तक हो नहीं पाया है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प मोटेरा स्टेडियम के लिए हुए रवाना : 24 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

एक इंटरव्यू में कैलाश खेर से पूछा गया कि क्या उनकी परफॉर्मेंस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नचा सकती है. इस पर कैलाश ने कहा था- ''जो शिव जी को नहीं जानते, उनको शिव जी जानते हैं. शिव के डमरू पर सब नाचते हैं. वे सभी के स्वामी हैं. शिव तीनों लोकों को संतुलित किए हुए हैं. शिव और संगीत में बड़े-बड़ों को नचा देने की शक्ति है. भारत के संगीत को वैज्ञानिकों ने भी माना है कि ये हीलिंग का काम करता है.''