अमिताभ बच्चन फिर हुए फेक व्हाट्सएप न्यूज का शिकार! सोशल मीडिया पर ऐसा गणित शेयर करके लोगों को विश किया- हैप्पी बर्थडे
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोग भी घर पर बोर हो रहे हैं और ऐसे में बिग बी (Big B) उन्हें एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बिग बी ने आज सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को बर्थडे विश किया है जिसे पढ़कर लोग भी हंस रहे हैं. उनके इस पोस्ट को पढ़कर अब यही लगता है कि वो फेक व्हाट्सएप न्यूज का शिकार हो चुके हैं. अपने इस पोस्ट में उन्होंने ऐसा गणित पढ़ाया कि लोगों की भी हंसी नहीं रुक रही है.

बिग बी इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सभी को जन्मदिन को शुभकामनाएं...स्पेशल दिन...1000 साल में एक बार..आपकी उम्र + अपने जन्म का वर्ष, हर इंसान है =2020 !!"

ये भी पढ़ें: KBC 12: अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान की केबीसी की शूटिंग? उठते सवालों पर महानायक ने दी सफाई

अपने इस गणित के लॉजिक के साथ बिग बी सभी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. हालांकि इसमें कोई नई बात नहीं है. अगर हम किसी भी वर्ष को अपनी उम्र और अपने जन्म के साथ के साथ जोड़ते हैं तो नतीजे में मौजूदा वर्ष ही आएगी.

बिग बी के पोस्ट पर कमेंट (Photo Credits: Instagram

बिग बी के इस गणित को पढ़ने के बाद टाइगर श्रॉफ, मानोश पॉल समेत फैंस भी हंसने लगे और उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया. कई फैंस ने बिग बी के इस मजाकिया पोस्ट पर उन्हें समझाते हुए कमेंट भी किया है.

बात करें वर्क फ्रंट की तो बिग बी जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वो अपने हिट गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) पर भी काम कर रहे हैं.