Ramayana: अमिताभ बच्चन निभाएंगे 'रामायण' में जटायु का किरदार, बिग बजट फिल्म में देंगे अपनी आवाज
Amitabh Bachchan (Photo Credits: Facebook)

Ramayana: भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बहुप्रतीक्षित रामायण फिल्म में अपनी आवाज देने की पुष्टि की है. यह फिल्म दो भागों में बनाई जा रही है, जिसका बजट 100 मिलियन है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस महाकाव्य फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे, जबकि फिल्म का निर्माण मधु मंतेना और नमित मल्होत्रा कर रहे हैं. Ramayana: रणबीर कपूर स्टारर नितेश तिवारी की 'रामायण' में साउथ स्टार विजय सेतुपति निभाएंगे विभीषण का किरदार!

हालांकि, दर्शक अमिताभ बच्चन को शारीरिक रूप से पर्दे पर नहीं देख पाएंगे, लेकिन उनकी दमदार आवाज फिल्म में जटायु के रूप में सुनाई देगी. जटायु वही दिव्य पक्षी है जिसने माता सीता को रावण के चंगुल से बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.

रामायण में गूंजेगी अमिताभ बच्चन की आवाज:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

जटायु का किरदार फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, और इस किरदार को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए मेकर्स ने अत्याधुनिक वीएफएक्स का उपयोग किया है. अमिताभ बच्चन की आंखों का स्कैन कर जटायु के चरित्र में और भी भावनात्मक गहराई लाई जाएगी, जिससे रावण के साथ उसके संघर्ष को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकेगा.

हालांकि बच्चन का यह कैमियो छोटा होगा, लेकिन यह रामायण में एक महत्वपूर्ण और यादगार क्षण के रूप में याद किया जाएगा. इस फिल्म के विशाल बजट और शानदार कलाकारों के साथ, यह फिल्म भारतीय सिनेमा में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है, जो पौराणिक कथाओं और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम पेश करेगी.