Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं जहां वो कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिए अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं. अस्पताल में होने के बावजूद बिग बी अपने फैंस के संपर्क में रहना भूले नहीं हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आते हैं. बीती रात को भी उन्होंने एक ट्वीट किया है और अपने फैंस से इंटरैक्ट करते हुए बताया कि किस तरह के लोग जिंदगी में कभी खुश नहीं रहते हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, "सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।"
T 3595 -
*ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः।*
*परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।।*
सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2020
बिग बी (Big B) ने बताया कि इंसान के मन में इस तरह की भावनाएं नहीं होनी चाहिए अन्यथा वो हमेशा स्वयं को दुखी पाएगा. उनके इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लोग उन्हें गेट वेल सून कह रहे हैं और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि बिग बी के साथ ही बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और वो भी उनके साथ अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं. इनके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी कोरोना से संक्रमित हैं और उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.