बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 78 के उम्र में भी अपने काम को लेकर बेहद सजग रहते हैं और आए दिन इसकी जानकारी फैंस को देते रहते हैं. लेकिन अब बिग बी (Big B) से जुड़ी ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिसे जानकार फैंस चिंतित हो सकते हैं. दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...लिख नहीं सकता. अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग के बाद फैंस बेहद ही चिंता में आ गए हैं. हालांकि बिग बी की इस जानकारी के बाद ये साफ नहीं हो पाया है कि उनकी सर्जरी हो चुकी है या होने वाली है. ऐसे में अब तमाम फैंस महानायक के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
जबकि वहीं अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सिर्फ !!!!!????? जैसे चिन्ह का इस्तेमाल किया है. यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म Chehre की रिलीज डेट आई सामने, रिया चक्रवर्ती पोस्टर से हुई गायब
T 3827 - !!!!!! ?????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 27, 2021
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर दी जानकारी
वर्कफ्रंट की बात करे तो अमिताभ बच्चन की रिलीज फिल्म गुलाबो सिताबो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जिसके बाद अब उनकी नई फिल्म चेहरे और झुंड आने वाले समय में सिनेमाघरों में रिलीज होती दिखाई देगी. बिग बी की फिल्म ‘झुंड’ जहां 18 जून को रिलीज होगी वहीं ‘चेहरे’ 30 अप्रैल को ही रिलीज हो जाएगी.