अमेजन प्राइम वीडियो ओरिजिनल (Amazon Prime Video Amazon) ने अपनी अगली मूल श्रृंखला 'फोर मोर शॉट्स प्लीज़' (Four More Shots Please) का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में हमें एक खूबसूरत दोस्ती से बंधी चार इम्प्रफेक्ट महिलाओं के जीवन में एक झलक दिखाई गई है. 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में उनके जीवन में मौजूद पुरुषों के साथ उनका भावनात्मक उतार-चढ़ाव और उनकी व्यक्तिगत लड़ाइयों के साथ उनके प्रयासों की कहानी दिखाई जाएगी.
देविका भगत (Devika Bhagat) द्वारा लिखित, इशिता मोइत्रा (Ishita Moitra) के डायलॉग के साथ, फोर मोर शॉट्स प्लीज! चार बहुत अलग-अलग महिलाओं के जीवन के इर्दगिर्द घूमते हुए नज़र आएगी जहाँ प्रत्येक महिला अपनी स्वयं व्यक्तिगत लड़ाई लड़ते हुए जीवन को संभालते हुए नज़र आएगी.
मुंबई के दक्षिणी सिरे पर आधारित, एक ऐसा शहर जो कभी सोता नहीं है, ये चार दोस्त हर दूसरे दिन एक-दूसरे से बात करने के लिए अपने पसंदीदा गैरेज बार 'ट्रक' में मुलाकात करते है और शराब का नशा भी करते है. "फोर मोर शॉट्स प्लीज" एक शहरी और जीवन की कड़वी सच्चाई के बारे में है जहां वह पारंपरिक और मॉडर्न सोच के बीच फसे एक देश में रहती है, एम समझदार औरत होने के साथ-साथ एक ऐसे देश में आजाद होना जो जंजीरों में जकड़ा हुआ है और एक ऐसे देश में ईमानदार होना जो ढोंग पर पनपता है.
इस प्राइम ओरिजिनल श्रृंखला में सयानी गुप्ता (Sayani Gupta), कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari), बानी जे (Bani J) और मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) इन चार मुख्य महिलाओं के अलावा प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), नील भूपलम् (Neil Bhoopalam), लिसा रे (Lisa Ray), सपना पब्बी (Sapna Pabbi), अमृता पुरी (Amrita Puri) और मिलिंद सोमन (Milind Soman) भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. पॉप सांस्कृतिक के संदर्भ के साथ, मोर्डरन महिला की सोच और दिमाग को समझने के लिए "फोर मोर शॉट्स प्लीज़!" देखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया में कदम रखने जा रहा है कॉमेडी शो ‘कॉमिकस्तान’
यह शो 25 जनवरी 2019 से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगा. अमेजन प्राइम वीडियो में नवीनतम और अनन्य फिल्में और टीवी शो, स्टैंड-अप कॉमेडी, सबसे बड़ी भारतीय और हॉलीवुड फिल्मों, यूएस टीवी श्रृंखला, सबसे लोकप्रिय भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बच्चों के शो और अवार्ड विनिंग अमेजन प्राइम ओरिजिनल, सब कुछ विज्ञापन मुक्त और एक विश्व स्तरीय ग्राहक अनुभव के साथ उपलब्ध हैं. कन्नड़ के अलावा, इस प्लेटफार्म पर हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में भी टाइटल शामिल किये गए हैं.