कोरना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) ने इकॉनमी को बुरी तरह प्रभवित किया है. इसने लगभग हर क्षेत्र में अपना असर दिखाया है. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) भी इससे अछूता नहीं रहा है. फिल्मों की रिलीज से लेकर शूटिंग तक पर रोक लगी हुई है. ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को भी इस लॉकडाउन के चलते 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को 15 करोड़ का नुकसान हो गया है. खबर के मुताबिक भंसाली ने फिल्म सिटी में कमाठीपुरा का पूरा सेट बनाया था. जैसा कि भंसाली अपने सेट को परफेक्ट बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते वैसा ही गंगूबाई के साथ भी था.
लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग ठप्प पड़ हैं. ऐसे में गंगूबाई के सेट पर भी कोई काम नहीं पा रहा है. फिलहाल शूटिंग कब तक शुरू हो पाएगी इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में मेकर्स को सेट के चलते उसका रेंट स्टूडियो को भरना पड़ रहा है. लेकिन आगे के हालात की अनिश्चिता को देखते हुए मेकर्स ने सेट को तोड़ने का फैसला किया है. क्योंकि स्टूडियो का रेंट अब भारी पड़ने लगा था.
आने वाले समय में मानसून के चलते भी सेट को काफी नुकसान होता. कुल मिलाकर मेकर्स को लग रहा है कि फिल्म के लिए दूसरा सेट बनना ज्यादा बेहतर होगा बजाए पहले सेट के रेंट और मेंटेनेस के खर्च से. ऐसे में मेकर्स को कुल 15 करोड़ के नुकसान की बात सामने आ रही है. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.