बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कल अपना 28वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. रविवार रात को ही करण जौहर (Karan Johar) के घर आलिया की पार्टी रखी गई. इस दौरान दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा,अयान मुखर्जी जैसे कई नाम करण के घर दस्तक देते दिखाई दिए. तो वहीं सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ जैसे तमाम दिग्गज सेलेब्स ने भी बधाई दी. लेकिन बर्थडे की शाम को आलिया भट्ट ने अपने कुछ बेहद ही खास लोगों के साथ सेलिब्रेट किया.
दरअसल आलिया भट्ट कल शाम अपने परिवार और बेहद करीबी लोगों के साथ रही. जहां उन्होंने केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. आलिया की इस बर्थडे पार्टी में रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट, गिरीश और पुनीत संग नजर आई. नीतू सिंह ने इस सेलिब्रेशन के दौरान की फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि कुछ खुशी भरे पल कुछ बेहद खास लोगों के साथ.
View this post on Instagram
जबकि वहीं आलिया का एक केक कटिंग वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस की ख़ुशी देखते ही बन रही है.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करे तो आलिया के लिए आने वाला वक्त काफी खास होने जा रहा है. उनकी कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं. जिसमें RRR, गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रहाम्स्त्र अहम हैं.