Rakshabandhan Special Songs 2022: वैसे तो रक्षाबंधन हिंदी धर्म से जुड़े लोगों का पर्व माना जाता है लेकिन इसे विभिन्न धर्मों के लोग बड़े ही प्रेम और आदरपूर्वक मनाते हैं. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना करती है तो वहीं भाई भी सदैव अपनी बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है. आज देश और दुनियाभर में भाई-बहन के इस त्योहार को मनाया जा रहा है.
हिंदी सिनेमा में भी रक्षाबंधन के महत्त्व को समझाते तथा इस फेस्टिवल एक भाव को जगाते हुए कई ऐसे त्योहार देखने को मिले हैं जहां गीतों और कहानियों के माध्यम से इसके महत्त्व को समझाया गाया है. आज रक्षाबंधन के इस खास मौके पर हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे गीत लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आप इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
तेरे साथ हूं मैं (Tere Saath Hoon Main)
रक्षाबंधन (Rakshabandhan)
मेरे रखी का मतलब है प्यार भैय्या (Mere Rakhi Ka Matlab Hai Pyaar Bhaiyya)
भैय्या मेरे राखी (Bhaiyya Mere Rakhi)
बहना ने भाई की कलाई से (Behna Ne Bhai Ki Kalai Se)
रक्षाबंधन के इस खास उपलक्ष पर सुनें ये बेहद प्यारभरे गीत और अपनों के साथ मनाएं ये स्पेशल फेस्टिवल. इस लिस्ट में बॉलीवुड के पुराने से लेकर लेटेस्ट रक्षाबंधन विशेष गीतों को शामिल किया गया है.