अक्षय कुमार ने लॉकडाउन को बताया सलमान खान के शो बिग बॉस जैसा, कहा- जो घर पर रहेगा वही जीतेगा
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक लंबे समय से सभी से कोरोना वायरस (Coronavirus) से मिलकर लड़ने की सलाह दे रहे हैं. अक्षय लगातार सभी से अपील कर रहे हैं कि वो अपने घरों पर बने रहें और लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों का पालन करें. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने एक बार फिर फैन्स को बेहद ही यूनिक अंदाज में लॉकडाउन का महत्त्व समझाने की उम्मीद की है. अक्षय कुमार ने कहा कि इस लॉकडाउन को बिग बॉस के घर जैसा समझिये. इस दौरान जो घर में रहेगा वो जीतेगा.

रेडिओ नशा से बात करते अक्षय कुमार ने कहा कि ये बहुत जरूरी हैं कि हम सब घर पर ही रहें. थोड़ा टाइम बिता लेते हैं छोटे छोटे वीडियो बना लेते हैं. पूरी स्क्रिप्ट हम वीडियो पर सुन रहें होते हैं किसी को घर पर नहीं बुलाते. क्योंकि आ नहीं सकते और आना भी नहीं चाहिए. टेक्नोलॉजी का फायदा उठाना चाहिए. आपने वो खेल देखा है. बिग बॉस, सलमान खान का जो शो आता है. मेरे ख्याल से भगवान जो है वो बिग बॉस है और उसने बोला है कि हम सब घर पर रहेंगे. इसे वहीं जीतेंगे जो घर पर रहेंगे.  बीवी बच्चों के साथ रहें. अपने हाइजीन का ख्याल रखें. अब तो बस यही कह सकता हूं कि चुपचाप घर पर रहों. सबसे जरूरी है सेहत का ध्यान रखना, ऐसे वक़्त पर इंसान अपनी सेहत को छोड़ देता है.

आपको बता दे कि कोरोना वायरस से लड़ाई में अक्षय कुमार ने पीएम केयर फण्ड में 25 करोड़ रुपए दान किए हैं.