Ajay Wardhan Movie Review: अटूट प्रेम और जीवन संघर्ष की खूबसूरत कहानी है ये लव स्टोरी पर आधारित फिल्म
अजय वर्धन मूवी रिव्यू (Photo Credits: File Photo)

फिल्म: अजय वर्धन

कास्ट: रोमिल चौधरी , पीहू शर्मा , अभिमन्यु आर्यन , योगेश वत्स , रुसलान मुमताज़

म्यूजिक डायरेक्टर : मोंटी शर्मा

निर्देशक : प्रगति अग्रवाल

निर्माता : अजय करन आर्यन

रन टाइम: 1 घंटे 36 मिनट

स्टोरी: ये एक आम आदमी के जीवन की संघर्षभरी कहानी है जहां सफलता पाने के लिए उसे कई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है. पंजाब के एक छोटे से गांव में अजय वर्धन (रोमिल चौधरी ) का जन्म होता है और बचपन से उसकी सबसे बड़ी ताकत और सबसे बड़ा दोस्त बड़ा भाई विजय (क्षितिज पटवर्ध) है. गरीब परिवार में जाम लेने के वाले अजय के सपने बहुत बड़े हैं.अजय को एक बड़ा डॉक्टर बनना है लेकिन उसके सामने कई मुश्किलें है.अजय और विजय दोनों को ही सफल बनने के लिए ईमानदारी और सच्चाई का रास्ता ही पसंद है. हिंदी मीडियम से पड़ने वाले अजय की बुध्दिमत्ता को देखते हुए उसका एडमिशन इंग्लिश कॉलेज में हो जाता है जहां पर कुछ सीनियर स्टूडेंट से अजय का झगड़ा हो जाता है  इसी कॉलेज में अजय को प्रगति अग्रवाल ( पिहु शर्मा) नाम की लड़की मिलती है जिसे पहली नजर में ही वो अपना दिल दे बैठता है. करोड़पति परिवार की प्रगति भी अजय से प्रेम कर बैठती है उनके बीच अमीरी गरीबी की दीवार नही रहती है. लेकिन कुछ ऐसा हो जाता है जिससे अजय के सपने, उसका प्यार सब कुछ दांव पर लग जाता है. क्या अजय अपना और अपने परिवार का सपना पूरा कर पाता है? अजय और प्रगति अपने प्यार की मंजिल तक पहुंचते है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

परफॉर्मेंस: रोमील चौधरी फिल्म में अजय वर्धन के किरदार में ड्रामा और रियलिटी दोनों के बीच में बैलेंस बनाने में सफल रहे हैं. वह पंजाबी छोरे के किरदार में अपनी कद काठी में परफेक्ट हैं और उनके हिस्से में अच्छे संवाद आए हैं और बहुत ही अच्छें तरह से परफॉर्म किया है. प्रगति की किरदार में पिहु शर्मा बहुत सुंदर और आकर्षक नजर आती हैं. बड़े भाई विजय के किरदार में क्षितिज पटवर्धन ने अच्छा अभिनय किया है. अजय वर्धन और विजय के बचपन के किरदार में क्रमश अभिमन्यु आर्यन  और योगेश वत्स के सीन भी बढ़िया बन पड़े हैं.

फाइनल टेक: एक साधारण व्यक्ति के अपने सपनों के पूरा करने की यह कहानी प्रेरित करती है छोटे गांव से बड़े शहरों में अपने सपनो को पाने के लिए, भाई के प्यार के बांडिंग के लिए, अपने ज़िंदगी और अपने प्यार को पाने के लिए कोई कितना आगे तक जा सकता है इसके लिए अजय वर्धन एक बढ़िया फिल्म है. निर्देशक प्रगति अग्रवाल की यह कहानी अजय आर्यन के निजी जीवन से प्रेरित है. अजय आर्यन के निजी जीवन के संघर्ष और गरीबी से डॉक्टर बनने के कहानी प्रेरणा से भरी है. अजय -प्रगति की प्रेम कहानी भी काफी रियल है जिसे फिल्मके माध्यम से दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है. एक सफल जीवन की कहानी की कई घटनाएं साधारण और कई असाधारण होती है. प्रगति साधारण घटनाओं को भी पर्दे पर प्रभावशाली तरीके से दिखाने में कामयाब रहती हैं प्रगति इस फिल्म में अजय और विजय के ब्रदर बांडिंग को बहुत अच्छे से फिल्माय है.