Ajay Devgn On OMG 2: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओह माय गॉड 2 सिनेमाघरों में है और दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. अजय देवगन ने भी यह फिल्म देखी है और उन्हें काफी पसंद आई. अजय ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, आज ओएमजी 2 देखी, मैं बस इतना कहना चाहता था कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं, रोंगटे खड़े हो जाते हैं, महादेव के रूप में अक्षय कुमार का स्वाभाविक अभिनय सभी प्रशंसा और पुरस्कार के पात्र है. यामी गौतम का प्रदर्शन उत्कृष्ट है, पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं.
ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड ओएमजी 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने गदर 2 के साथ क्लैश के बाद भी 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है और अभी भी दर्शक इसे सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में देख रहे हैं.
Watched #OMG2 Today , All I Wanted To Say Is ", Goosebumps Goosebumps Goosebumps 🔥.@akshaykumar Natural Acting As Mahadev Deserve All The Praise and Awards👏@yamigautam Performance Is Outstanding 💪@TripathiiPankaj One Of The Best Actor Bollywood Got ♥️#AkshayKumar pic.twitter.com/2gsxaA3vEn
— Ajay Devgan (@RijanAjfan) August 22, 2023
ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड ओह माय गॉड 2, साल 2012 में रिलीज हुई हिट फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल है. यह फिल्म सेक्स एजुकेशन और हस्तमैथुन पर बेस्ड है. फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के गण का किरदार निभाया है. वहीं यामी गौतम वकील के किरदार में और पंकज त्रिपाठी एक सामान्य फैमिली मैन के किरदार में नजर आए हैं.