इमरान हाश्मी के साथ काम करने पर अमिताभ बच्चन से नाराज हुईं ऐश्वर्या राय? जानें वजह
इमरान हाश्मी, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. हम फिल्म 'चेहरे' (Chehre) की बात कर रहे हैं. दोनों सितारे पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. जहां बिग बी और इमरान हाश्मी इस प्रोजेक्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं, वहीं ऐसी खबर सामने आई है कि अमिताभ बच्चन की बहु और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इससे खुश नहीं हैं. खबरों की माने तो ऐश्वर्या बिग बी से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी. इमरान हाश्मी को इस बात का कारण बताया जा रहा है.

दरअसल, काफी समय पहले करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में इमरान हाश्मी ने ऐश्वर्या को लेकर कुछ ऐसा कहा था जो एक्ट्रेस को जरा भी पसंद नहीं आया. इमरान ने मजाक में ऐश्वर्या को प्लास्टिक ब्यूटी कहा था. एक्ट्रेस ने उनकी टिप्पणी को बेकार और घटिया बताया था. लगता है ऐश्वर्या अभी तक उस बात से नाराज है. ऐसा भी बताया जाता है कि इस वजह से ऐश्वर्या ने इमरान के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ आएंगे नजर, साल 2020 में रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'चेहरे' से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था. ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म होगी. आनंद पंडित मोशन पिक्चर और सरस्वती एंटरटेनमेंट मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. यह फिल्म 21 फरवरी, 2020 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.